नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि साहिबाबाद के विधायक सुनील कुमार शर्मा को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट अभी पॉजिटिव है, लेकिन उसकी संक्रामक वैल्यू पहले से काफी कम हो गई है और विधायक का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखा और उन्हें ओरल मेडिसिन एवं क्वारंटाइन रहने की हिदायत पर आज घर भेज दिया गया है.
साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, घर पर रहेंगे क्वारंटाइन - गाजियाबाद समाचार
साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. वो घर पर ही क्वारंटाइन रहेंगे. 30 दिसंबर को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.
पढ़ें:दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में तीन लोगों ने गंवाई जान
बता दें, साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा 30 दिसंबर को 12:35 दोपहर पर हॉस्पिटल में तीन-चार दिन से खांसी एवं सर्दी गला खराब होने की शिकायत के साथ आइसोलेशन वार्ड में एडमिट हुए और उनका कोविड-19 के टेस्ट के लिए RT-PCR के लिए गले और नाक से सैंपल लिए गए थे. जांच में विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पिछले वर्ष भी सुनील कुमार शर्मा को कोविड-19 हुआ था और वह यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में ही भर्ती हुए थे.