नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद के बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने वैशाली, खोड़ा और झंडापुर इलाके को सील किए रहने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने डीएम को खत लिखकर अपनी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वैशाली और खोड़ा जैसे इलाकों की आबादी 8 से 10 लाख की है. इन इलाकों को लंबे समय तक सील करके रखना उचित नहीं है.
विधायक ने पत्र के जरिए मांग की है कि सिर्फ उन्हीं गलियों को सील किया जाए जहां पर कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बाकी सभी सीलिंग पॉइंट्स को खोल दिया जाए. आपको बता दें कि वैशाली और खोड़ा इलाके में सेक्टर स्कीम लागू है. ये इलाके पूरी तरह से सील किए गए हैं. यहां पर आवाजाही पर रोक होने की वजह से व्यापारिक गतिविधियां भी नहीं चल पा रही हैं. इन इलाकों के लोग काफी परेशान हैं.