दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः दोपहर 2 बजे तक खुलती है मंडी, पुलिस ने 10 बजे करा दी बंद - lockdown in Ghaziabad

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित पुरानी सब्जी मंडी को सुबह करीब 10:00 बजे बंद करा दिया गया. वहीं दुकानदारों ने कहा है कि 2:00 बजे तक मंडी खुली रहती है, लेकिन आज बंद करा दिया गया है.

sabzi mandi closed due to lockdown in Ghaziabad
सब्जी मंडी गाजियाबाद

By

Published : Apr 30, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित पुरानी सब्जी मंडी के खुलने का समय दोपहर 2:00 बजे तक है, लेकिन गुरुवार को मंडी को सुबह करीब 10:00 बजे ही बंद करा दिया गया. जानकारी के मुताबिक आज मंडी में कुछ आला अधिकारी निरीक्षण करने आ रहे हैं.

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित पुरानी सब्जी मंडी को कराया बंद

आम दिनों में मंडी दोपहर 2:00 बजे तक खुलती है और यहां पर खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन आज सुबह 10:00 बजे से ही मंडी खाली पड़ी है. इसी को लेकर जब कुछ दुकानदारों से बातचीत की गई.

दुकानदारों का कहना है कि पुलिस द्वारा मंडी को बंद कराया गया है, क्योंकि कुछ ही देर में अधिकारियों द्वारा मंडी का निरीक्षण किया जाएगा. बता दें कि कोविड 19 महामारी को लेकर नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग बीते कई दिनों से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details