दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: रमजान में फरिश्ता बन रोजेदारों को राशन पहुंचा रहे हैं सभासद

रमजान के महीने में रोजा रखने वाले गरीब मजदूरों को सहरी और इफ्तार में खाने पीने की दिक्कत ना हो इसलिए वार्ड नंबर 20 के सभासद शादाब इलाही गरीबों में राशन वितरण कर रहे हैं.

sabhasad providing ration to Rojedar in ramzaan
sabhasad providing ration to Rojedar in ramzaan

By

Published : Apr 30, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के चलते गरीब मजदूरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उनके सामने अपने घर-परिवार का पालन पोषण करने का संकट गहरा गया है. अब ऐसे में मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना भी शुरू हो गया है.

रोजेदारों को राशन पहुंचा रहे हैं सभासद

जो मुस्लिम समुदाय के गरीब मजदूर लोग रोजा रखते हैं उनको सहरी और इफ्तार के वक्त राशन की दिक्कत ना हो, इसलिए मुरादनगर नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर 20 के सभासद शादाब इलाही राशन वितरण कर रहे हैं.

सभासद कर रहे मदद


सभासद ने बताया कि कल रमजान का पहला जुम्मे (शुक्रवार) का रोजा हैं. जोकि बहुत ही खास होता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के अधिकतर लोग रोजा रखते हैं, ऐसे में कल सुबह शहरी में रोजा रखते वक्त गरीब-मजदूरों को खाने पीने से जुड़ी किसी समान की कोई परेशानी ना हो इसलिए वह 1 दिन पहले ही उनको राशन वितरण कर रहे हैं.

इसको साथ उन्होंने बताया कि यह राशन रोजेदार लोगों के लिए ही नहीं बल्कि कोई भी जरुरतमंद आकर इनसे राशन ले सकता है.


'समाज का कोई भी इंसान ना रहे भूखा'

सभासद का कहना है के उन्होंने राशन वितरण करने के लिए बाकायदा एक लिस्ट तैयार की हुई है, जिसमें उन लोगों के नाम हैं, इनके घर परिवार में कोई भी कमाने वाला शख्स नहीं है और वह बेहद ही गरीब लोग हैं. वह चाहते हैं कि रमजान के महीने में सर्व समाज का कोई भी इंसान भूखा ना रहे इसलिए वह सबको राशन वितरण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details