नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयर बेस पर आज वायु सेना का c-17 ग्लोबमास्टर आ रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत यूक्रेन से इवेक्युएट कराए गए 200 छात्र मौजूद होंगे. इन छात्रों में दिल्ली का रहने वाला घायल छात्र हरजोत सिंह भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक हरजोत सिंह का पासपोर्ट भी खो चुका था, लेकिन भारतीय एंबेसी और वीके सिंह की मदद से उनका इमरजेंसी सर्टिफिकेट इश्यू कराया गया है. जिसके माध्यम से हरजोत को भारत लाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उनकी टीम ने देर रात हरजोत को Budomierz, Poland- Ukraine border से रिसीव किया. वह एंबुलेंस में हैं, क्योंकि घायल हैं. c-17 ग्लोबमास्टर विमान में उन्हें सभी मेडिकल इक्विपमेंट्स की सुविधा के साथ लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने करीब 3000 छात्रों को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत भेजा, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती हरजोत को लाने की है. जिसमें सफलता मिल गई है. बस अब हिंडन एयरबेस पर c-17 ग्लोबमास्टर के पहुंचने का इंतजार हो रहा है.