नई दिल्ली/गाजियाबाद:सड़कों पर दौड़ती कार बनी आग का गोला. मामला लोनी भोपुरा रोड का है. घटना में कार चालक ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मामले की जानकारी पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.
दरअसल गाजियाबाद के लोनी भोपुरा रोड पर सड़क पर दौड़ती कार ने अचानक आग पकड़ ली. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कार में से धुआं उठते देखा, देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई. यह लपटे काफी ज्यादा थी. इस बीच कार चालक ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना दमकल टीम को दी गई, जिसपर एक्शन लेते हुए मकल की गाड़ी तुरंत मौके पर आ गयी. साथ ही साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.