नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले दो समुदायों के बीच पथराव की अफवाह फैलाई गई. जिसका पुलिस-प्रशासन ने खंडन किया है. पुलिस के मुताबिक एक मामूली सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर वायरल किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर साइबर पुलिस भी तफ्तीश में जुटी है.
दरअसल ट्रोनिका सिटी में शाम को एक कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान बैंड-बाजा व ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया. कलश अर्पण करने के बाद जुलूस को दूसरे रास्ते से लाया जाने लगा. इस रास्ते में पड़ने वाले एक घर में एक महिला की मृत्यु हो गई थी. जिस पर स्थानीय लोगों के साथ ही खास समुदाय के लोगों ने भी शोक स्थल पर कलश यात्रा की वापसी के दौरान बैंड-बाजा और ढोल-नगाड़े न बजाने को कहा, लेकिन जुलूस में शामिल लोगों ने उनकी बात नहीं मानी. इसी को लेकर स्थानीय लोगों के साथ मामूली कहासुनी भी हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था.