दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : मतगणना स्थल के बाहर भिड़े भाजपा-सपा कार्यकर्ता, हुआ हंगामा - ghaziabad Ruckus counting centre

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 की मतगणना जारी है. इसी बीच गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जीत के जश्न और नारेबाजी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

जमकर हंगामा
जमकर हंगामा

By

Published : Mar 10, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की जारी मतगणना के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल गाजियाबाद स्थित मतगणना स्थल के बाहर भाजपा और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. आरोप है कि मतगणना के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा था. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस ने बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.

दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न में नारेबाजी कर रहे थे और जमकर हंगामा कर रहे थे. इस बीच कुछ भाजपा कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के पास पहुंच गए, जिसके कारण मामले ने तूल पकड़ ली और मौके पर जमकर हल्ला होने लगा. इस बीच पुलिस ने हंगामे में शामिल कार्यक्रताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं की नोकझोंक पुलिस से ही हो गई. हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को एक दूसरे से अलग किया.

मतगणना स्थल के बाहर भिड़े भाजपा-सपा कार्यकर्ता

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आरोपों से साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि जीत का उत्साह भाजपा कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है, लेकिन सब शांतिपूर्ण तरीके से जश्न मना रहे हैं.

जमकर हंगामा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 10, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details