नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है. गाजियाबाद के एक निजी मॉल में डीजल जनरेटर का इस्तेमाल होता पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने मॉल प्रबंधन पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है.
गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्रवाई कर रहा है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा दिल्ली एनसीआर में 15 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया था.
गाजियाबाद में GRAP को सख्ती से लागू कराने के लिए जिलाधिकारी ने ग्रेप इंप्लीमेंटेशन स्क्वायड (GIS) का गठन किया था. ये निरंतर प्रदूषण की रोकथाम के लिए काम कर रहा है.
सूचना पर लिया संज्ञान
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की कौशांबी स्थित एक शॉपिंग मॉल में प्रतिबंध के बावजूद जनरेटर का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही ये भी सूचना मिली कि नंदग्राम क्षेत्र में मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.