दिल्ली

delhi

Air Force Day: हिंडन एयरबेस के पास रूट डायवर्ट, सड़क पर तैनात हैं एयरफोर्स के जवान

By

Published : Oct 8, 2020, 12:01 PM IST

आज एयरफोर्स अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. एयरफोर्स के कार्यक्रम के चलते गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साहिबाबाद में हिंडन एयरबेस के पास रूट डायवर्ट किया गया है.

Route diversion near Hindon Airbase
हिंडन एयरबेस रूट डायवर्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एयर फोर्स के जवान भी रोड पर नजर आ रहे हैं. आज एयरफोर्स अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. साहिबाबाद में हिंडन एयरबेस के पास रूट डायवर्ट किया गया है.

हिंडन एयरबेस के पास रूट डायवर्सन

मोहन नगर से हिंडन एयरबेस जाने वाले रास्ते को बैरिकेड किया गया है. वहीं वजीराबाद रोड और करहेड़ा से एयरबेस की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को अर्थला के पास, जीटी रोड से ही डायवर्ट किया जा रहा है.

दिल्ली से ही दी जा रही जानकारी

वजीराबाद रोड पर दिल्ली से प्रवेश करते ही वाहन चालकों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि साहिबाबाद में हिंडन एयरबेस के पास का रास्ता हाई सिक्योरिटी जोन है. इस रास्ते पर वाहन चलाते समय काफी ज्यादा सावधानी बरतें. एयरफोर्स की टीम भी यहां से वाहनों को निकलवा रही है ताकि जब एयरफोर्स का कार्यक्रम खत्म हो, उस समय यहां जाम ना लगे. इसके लिए कुछ देर तक ट्रैफिक को करण गेट पुलिस चौकी के पास से जीटी रोड की तरफ डायवर्ट किया.

आसमान में दिखा वायुसेना का शौर्य

साहिबाबाद और आसपास के इलाकों से ही आसमान में वायुसेना के शौर्य को देखा जा सकता है. वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर आसमान में करतब दिखा रहे हैं. जो लोग एयर शो देखने नहीं जा पाए, वो बाहर से भी इन विमानों को देख पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details