नई दिल्ली/गाजियाबाद: मंगलवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में मकान की छत का हिस्सा गिर जाने से एक बच्चा घायल हो गया. मामला अर्थला इलाके की संजय कॉलोनी का है.
मकान की छत का हिस्सा भरभरा कर गिरा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) कॉलोनी का ये मकान अंदर की तरफ से जर्जर हो गया था. जिसकी छत का हिस्सा अंदर की तरफ से गिर गया. घर में 3 बच्चों समेत परिवार मौजूद था. वहीं 1 बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ है. मौके पर जीडीए की टीम और पुलिस पहुंची. लोगों का कहना है कि इस विषय में पहले ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को शिकायत की थी.
दहशत में कॉलोनी के लोग
लोगों का कहना है कि कई अन्य मकानों में भी जर्जर स्थिति हो गई है. जिसकी शिकायत भी की गई है और इसको लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाना चाहिए. इस हादसे को देखने के बाद बाकी के लोग भी दहशत में हैं, जिनके घरों में दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है. लोगों का कहना है कि मामले में जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे, जिससे जल्द इस पर कार्यवाही हो पाए.
बड़े लड़के ने दिखाई सूझबूझ
घटना के समय घर में 3 बच्चे मौजूद थे, जिसमें बड़े लड़के ने सूझबूझ दिखाते हुए जल्दी से दोनों छोटे मासूमों को घर से बाहर की तरफ ले जाने के लिए तत्परता दिखाई. इससे दोनों मासूम बच्चे बाल-बाल हादसे में बच गए. जिस समय घर की छत का हिस्सा गिरा, काफी तेज आवाज हुई. शुरू में समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है. घर में रखा हुआ सारा सामान भी टूट फूट गया है.