दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रोजेदार बांट रहे प्रवासी मजदूरों को खाना, बच्चों को मिठाइयां और दूध की सौगात

गाजियाबाद के हिंडन विहार स्थित आयशा मस्जिद की तरफ से प्रवासी मजदूरों की पिछले 7 दिन से मदद की जा रही है. मदद के जरिए खाने के साथ-साथ मजदूरों के बच्चों को भी दूध और मिठाई बांटी गई. मस्जिद के इस नेक काम में आसपास के कॉलीनी वासियों का भी योगदान है.

rojedar distributing food to migrant workers
रोजेदारों ने मजदूरों को बांटा खाना

By

Published : May 24, 2020, 10:42 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को पलायन जारी है. ऐसे में गाजियाबाद में भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए हिंडन विहार स्थित आयशा मस्जिद की तरफ से लगातार प्रवासी मजदूरों की सेवा की जा रही है. मजदूरों को लगातार खाना वितरित किया जा रहा है. खाने के अलावा प्रवासी मजदूरों के साथ मौजूद बच्चों को मिठाई और दूध भी प्रदान किया जा रहा है.

प्रवासी मजदूरों को रोजेदारों ने बांटा खाना
लगातार 7 दिनों से कर रहे मदद

रोजेदारों का कहना है कि वे पिछले 7 दिनों से लगातार प्रवासी मजदूरों के लिए रोड पर खाना मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं इन लोगों की तरफ से खाने पीने का सामान आगे के रास्ते के लिए भी उन्हें दिया जा रहा है. जिससे आगे कोई परेशानी ना हो.


मिले-जुले प्रयास से संभव

इन समाज सेवकों का कहना है कि मिले-जुले प्रयास से ही सब कुछ संभव हो पाया है. आयशा मस्जिद के आसपास रहने वाले कॉलोनी वासियों ने मस्जिद में अपनी श्रद्धा के अनुसार सामान दिया. उस सामान को इकट्ठा कर वितरित किया जा रहा है. इस तरह ज्यादा से ज्यादा मजदूरों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details