दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अजब चोर की गजब 'कहानी': जहां डाला डाका, वहीं उबाल कर खाए अंडे - चोर को किया अरेस्ट

गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरों की रेकी कर डकैती की वारदात को अंजाम देता था. यही नहीं, गिरोह में शामिल बदमाश डकैती डालने के दौरान उसी घर मे खाना भी खाते थे.

Robbery used to eat food in the same house, three arrested
डकैती डाल उसी घर मे खाते थे खाना, तीन गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटेगाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने ऐसे गैंग को गिरफ्तार कर लिया है जो पहले डकैती डालते थे फिर उसी घर में खाना खाकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एक माह पूर्व मसूरी थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात का खुलासा किया है.

डकैती डाल उसी घर मे खाते थे खाना, तीन गिरफ्तार

बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवर बरामद
पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किए. पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं.

दो घरों में डाली थी डकैती

एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बीते 25 दिसंबर को यमुना पुरम कॉलोनी, सिकरोड निवासी दिलशाद द्वारा मसूरी पुलिस को सूचना दी गई थी कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा यमुना पुरम स्थित उनके मकान और मटियाला में सुमित वर्मा के घर डकैती की वारदात हुई है. रात करीब 2:00 बजे परिवार के सदस्यों को बंधक बना लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था. बदमाश दोनों घरों से सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गए थे.

तीन शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
वारदात के बाद मसूरी थाना पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे अंडरपास से डकैती डालने वाले तीन शातिर बदमाशों नरेंद्र ,अंकुश और अर्जुन को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि उनका बड़ा गैंग है जिसमें इनके अन्य साथी संदीप उर्फ टिंकू, राहुल उर्फ मोनू व सतपाल उर्फ चंद्रपाल भी शामिल हैं.'

जिस घर में डकैती डालते वहीं खाते थे खाना
एसपी देहात ने बताया कि गिरोह के सदस्य गांव में किसी घर को टारगेट कर रेकी करते थे. फिर मौका मिलते ही डकैती की वारदात को अंजाम दे डालते थे. हैरानी की बात यह है कि यह जिस घर में डकैती डालते वहां खाना भी खाते थे. मटियाला में हुई डकैती के दौरान भी इन्होंने अंडे उबाल कर खाएं थे.

Last Updated : Jan 30, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details