दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: घरवालों को बंधक बनाकर की डकैती, 7 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई शिकायत - मिलक चकरपुर गांव

मुरादनगर थाना क्षेत्र में हथियार बंद बदमाशों ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर डकैती की थी. आरोप है कि पुलिस ने अबतक डकैती की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.

मिलक चकरपुर गांव

By

Published : Nov 16, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर थाना क्षेत्र के मिलक चकरपुर गांव में एक हफ्ता पहले हथियार बंद बदमाशों ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की थी. आरोप है कि एक हफ्ते बाद भी पुलिस डकैती की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है.

बता दें कि वारदात के समय परिवार के अधिकतर लोग गंगा स्नान के लिए गए थे. मिलक चकरपुर गांव में पूर्व प्रधान संपूर्ण सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं.

मेले में गए थे संपूर्ण सिंह

संपूर्ण सिंह ने बताया कि वो और परिवार के कुछ लोग 6 नवंबर को कुछ दिन के लिए गढ़मुक्तेश्वर स्नान मेले में गए थे. घर में उनकी पत्नी, पुत्री और बुजुर्ग मां-बाप थे.

घर में घुसे हथियारबंद बदमाश

9 नवंबर की रात को 5 हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुसे. उन्होंने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया. डकैतों ने उनकी पत्नी को चाकू की नोक पर लेकर करीब 4000 नकद, मोबाइल फोन और करीब डेढ़ लाख के गहने लूट लिए.

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

डकैत परिवार के लोगों को बंधक बनाकर चले गए. परिवार के लोगों ने किसी तरह शोर मचाया, तब जाकर पड़ोसियों को पता चला. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

संपूर्ण सिंह का आरोप है कि वारदात के 1 हफ्ते बाद भी पुलिस डकैती के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. पूर्व प्रधान के अनुसार पुलिस डकैती के मामले को चोरी में दर्ज करने का प्रयास कर रही है. इस विषय में थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details