नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप भी अपने घर पर ताला लगाकर चाबी कहीं रख कर चले जाते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. गाजियाबाद से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके स्थित एक घर में हाथ साफ कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर को पता था कि घर का ताला लगाने के बाद महिला ने चाबी को दीवार के साथ बनी स्लैब पर रखा है. चोर ने चाबी उठाई और ताला खोलकर दिनदहाड़े घर में दाखिल हो गया.
दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरों ने सामान पर किया हाथ साफ चोरों की संख्या 5 बताई जा रही
चोर के कुछ साथी भी आसपास घूमते हुए नजर आ रहे हैं, जिनमें से दूसरा चोर भी घर में दाखिल हो जाता है. पीड़ित शकुंतला देवी और उनके पति का कहना है कि चोर उनके घर से कैश और अन्य सामान चोरी करके ले गए. सीसीटीवी फुटेज में ये भी दिखाई दे रहा है कि चोरी के समय शकुंतला देवी मौके पर आ जाती हैं. शक होने पर वो घर के अंदर देखने की कोशिश करती हैं. इस दौरान चोर पिछले दरवाजे से सामान लेकर फरार हो गया.
दिनदहाड़े हो रही चोरियां
गाजियाबाद में दिनदहाड़े चोरी की वारदातें हो रही हैं, जिससे लोग परेशान हो गए हैं. व्यस्त इलाकों में खड़ी हुई गाड़ियों की बैटरी चोरी हो रही हैं, तो घर के अंदर खड़े वाहनों को भी चोर निशाना बना रहे हैं. सवाल यह है कि पुलिस क्या कर रही है. इस वारदात में भी दिनदहाड़े चोरी हुई है. हालांकि इसमें गलती महिला की भी नजर आ रही है, जिन्होंने घर का ताला लगाने के बाद चाबी को स्लैब पर छुपा दिया था. महिला को लगा था कि उन्हें कोई नहीं देख रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं था.