नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में हथियारबंद तीन बदमाशों ने एक हार्डवेयर शॉप में लाखों की लूट को अंजाम दिया है. तमंचे की नोक पर कैश लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. लूट की ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई.
दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई. वारदात की सूचना देने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और लोगों से पड़ताल की.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने दुकान में घुसते ही तमंचा सटा दिया. इसके बाद धमकाकर दुकान से सारा कैश लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने लूट के दौरान CCTV कैमरे भी बंद का दिए, लेकिन तब तक लूट की वारदात कैमरे में कैद हो चुकी थी.