नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में मनी ट्रांसफर एजेंट से हज़ारों की नगदी लूटने का मामला सामने आया है. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं.
गाजियाबाद : मनी एजेंट से हजारों की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात - ghaziabad loot viral video
गाजियाबाद में दो बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामले में करीब 50 हजार रुपये की लूट हुई है.
बताया जा रहा है कि मनी ट्रांसफर एजेंट शाम के समय अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. दुकान पर ग्राहकों की आवाजाही भी चल रही थी. इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश काउंटर के बाहरी तरफ खड़ा होकर लूट मचा रहा है, तो दूसरा नकाबपोश बदमाश काउंटर के अंदरूनी वाले हिस्से में आकर गल्ले में रखे हुए रुपये लूटकर ले जाता है. बताया जा रहा है कि करीब 50 हज़ार की लूट हुई है. सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में डर और ज्यादा बढ़ गया है. वीडियो में बदमाश के पास हथियार भी देखा जा रहा है. मामले फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप