दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः Toy Gun लेकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने पहुंचे दो युवक, पढ़िये कैसे पकड़ाया - गाजियाबाद के वसुंधरा में ज्वेलरी शाप में लूट का प्रयास

गाजियाबाद के पॉश इलाके की ज्वेलरी शॉप पर दो युवक टॉय गन दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश की. ज्वेलरी शॉप पर मौजूद लोगों को बंधक बनाकर कीमती ज्वेलरी समेट ली थी, लेकिन इस बीच दुकान का मालिक आ गया. उसने शोर मचाया. आनन-फानन में आरोपी अपनी बाइक, ज्वेलरी और ट्वाय गन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

पकड़ाया
पकड़ाया

By

Published : Jul 23, 2022, 11:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 16 स्थित एक ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार की दोपहर में दो युवक घुस (robbery Attempt in jewelry shop in Ghaziabads) आए. उनके हाथ में पिस्टल थी. इसके बाद उन्होंने दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. इस बीच दुकान के कर्मचारियों ने दोनों युवकों को बातों में उलझाए रखा.

सीसीटीवी वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दुकान में मौजूद दोनों युवक हथियार दिखा रहे हैं, और लूटपाट कर रहे हैं. एक ने टोपी लगाई थी और mask पहना था. तो दूसरे ने हेलमेट पहना रखा था. बदमाशाें ने लूटपाट कर सामान समेट लिया था, इस बीच दुकान का मालिक आ गया. उसने शोर मचाया ताे दोनों अपनी गन और कीमती सामान छोड़कर फरार हो गए. जिस बाइक से लुटेरे आए थे उसे भी वहीं पर छोड़कर फरार हो गए. बाद में जब जांच की गयी ताे जाे पिस्टल थी दरअसल वाे एक खिलाैने वाला गन (robbery attempt with toy gun) था.

Toy Gun लेकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करने पहुंचे दो युवक

इसे भी पढ़ेंःराजपार्क पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर और दाे स्नैचर काे किया गिरफ्तार

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के रहने वाले हैं. एक का नाम अर्चित सेठी और दूसरे का नाम करण भारद्वाज है. पूछताछ में बताया कि दोनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, इसलिए उन्होंने लूटपाट की साजिश की. इसके लिए असली हथियार इस्तेमाल करने की जगह टॉय गन का इस्तेमाल किया और ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश की थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details