दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सभी शादी समारोह में लगे थे, बदमाशों ने दूल्हे के भाई को लूट लिया - wedding ceremony

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि वो बारात में भी लूट की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. बारात में दूल्हे के भाई से बाइक सवार बदमाशों ने 2 लाख रुपये और गहने छीन लिए.

Robbery at wedding ceremony
शादी समारोह में लूट

By

Published : Jan 16, 2020, 9:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शादी समारोह में लूट की घटना ने बारातियों में अफरा-तफरी मचा दी. बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दूल्हे के भाई से नकदी और गहने से भरा बैग छीना और फरार हो गए. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शादी समारोह में लूट


बैंक्वेट हॉल के सामने की घटना
बता दें कि सिहानी गेट इलाके में जीटी रोड के पास ही एक बैंक्वेट हॉल है. जहां लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. उसी दौरान बाइक सवार दो लड़के हथियार लहराते हुए पहुंचे और उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

दूल्हे के ताऊ ने बताया कि सभी शादी समारोह में व्यस्त थे इसी दौरान उन्होंने लूट की. दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से रितेश शर्मा के भतीजे निशांत की बारात आई थी. लेकिन शादी समारोह में लूट की घटना से सभी सदमे में आ गए. अब मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details