दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रुकवाई गाड़ी, युवक को पीटा और लूटी कार - गाजियाबाद में कार रुकवाकर युवक को पीटा

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बदमाशों ने युवक से क्रेटा गाड़ी छीन ली और उसके साथ जमकर मारपीट की. यही नहीं जाते समय बदमाशों ने घायल युवक शिवम से सोने की अंगूठी, मोबाइल और घड़ी भी छीन ली. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया.

Robber escaped after robbing a car from a youth in Ghaziabad
गाजियाबाद में युवक से गाड़ी लूटकर बदमाश फरार

By

Published : Dec 7, 2020, 7:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मसूरी इलाके में बदमाशों ने युवक से क्रेटा गाड़ी छीन ली और जमकर मारपीट की. यही नहीं जाते समय बदमाशों ने घायल युवक शिवम से उनकी सोने की अंगूठी, मोबाइल और घड़ी भी छीन ली और फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

गाजियाबाद में युवक से गाड़ी लूटकर बदमाश फरार

बदमाशों ने भी गोली चलाई

पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का है. जबकि परिवार का कहना है कि बदमाशों ने गोली भी चलाई. जिसकी वजह से घायल की हालत काफी ज्यादा गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की पहचान भी हो चुकी है. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.


एड्रेस पूछने के बहाने रुकवाई थी गाड़ी

परिवार ने पुलिस को बताया है कि घायल से हुई बातचीत के आधार पर पता चला है कि आरोपियों ने एड्रेस पूछने के बहाने क्रेटा गाड़ी रुकवाई थी. गाड़ी मसूरी थाना क्षेत्र में नहीं रुकवाई गई थी. इसके बाद गाड़ी को मसूरी थाना क्षेत्र में ले जाया गया और वहां पर शिवम को मारपीट के बाद फेंक दिया गया. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि वारदात का पुख्ता कारण सिर्फ लूटपाट ही है या फिर इसके पीछे कुछ और भी वजह है. लेकिन बदमाशों के बुलंद हौसलों ने कानून व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है. गाजियाबाद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम लोग लगातार दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details