नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: मोदीनगर से हापुड़ जाते वक्त एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई (roadways bus accident in ghaziabad), जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और घायलों से मामले की जानकारी दी जाएगी. बस का ड्राइवर भी इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है. गनीमत रही कि बस पलट कर रोड किनारे साइड गहरे हिस्से में नहीं गिर गई, नहीं तो यहां कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
ज्यादातर यात्री सुरक्षित: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल बस में मौजूद ज्यादातर यात्री सुरक्षित हैं. करीब आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिसमें बुजुर्ग और महिला भी शामिल हैं. हादसा मोदीनगर में गांव खंजरपुर के पास हुआ, जहां पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
ये भी पढ़ें:मां आनंदमई मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो घायल