नई दिल्ली/गाजिायबाद:गाजियाबाद की पुलिस लाइन परिसर में पिछले कई सालों से टूटी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसके लिए गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मेयर आशा शर्मा को धन्यवाद किया है.
गाजियाबाद: पुलिस लाइन परिसर की सड़क का निर्माण कार्य शुरू - पुलिस लाइन रोड खराब
पुलिस लाइन परिसर में पिछले कई सालों से सड़क टूटी पर सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो गया. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा को धन्यवाद किया है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पिछले लंबे समय से सड़क टूटी होने की वजह से पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब 83 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. जिससे पुलिसकर्मियों को काफी फायदा मिलेगा.
10 साल से टूटी थी सड़क
पुलिस लाइन में पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों के आवास हैं, लेकिन उन को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी. बताया जा रहा है कि पिछले 10 सालों से सड़क टूटी हुई थी. लेकिन पुलिसकर्मियों के इलाके की इस सड़क पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था. जर्जर सड़क पर गुजरने से पुलिस कर्मियों के वाहन भी खराब हो जाते थे. लेकिन अब सड़क बन जाने से पुलिस कर्मियों को आवाजाही में सहूलियत हो जाएगी.