दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगरः निजी खर्चे से मस्जिद में करवाया सड़क का निर्माण - इमाम खुशी मोहम्मद कासमी

मुरादनगर के बड़का आरिफपुर गांव के प्रधान पति ने निजी खर्चे से मस्जिद में इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा सड़क का निर्माण कराया है. वहीं मस्जिद के इमाम ने इसे लेकर खुशी जताई है.

road construction in mosque by rakesh gautam
मुरादनगर मस्जिद

By

Published : Jul 16, 2020, 4:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर के बड़का आरिफपुर के प्रधान पति राकेश गौतम ने गांव स्थानीय निवासियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाने के साथ ही हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का परिचय भी दिया है. उन्होंने खुद के पैसों से मस्जिद में इंटरलॉकिंग टाइल से सड़क का निर्माण कराया है.

राकेश गौतम का सराहनीय कदम

समस्याओं को देखते हुए लिया फैसला

ईटीवी भारत को राकेश गौतम ने बताया कि वह मस्जिद में सोलर लाइट लगवाने के लिए आए हुए थे, जहां उन्होंने देखा कि मस्जिद के अंदर मुख्य दरवाजे के पास मिट्टी बिछाई हुई है. जिस रास्ते मस्जिद के अंदर नमाजी जाते हैं. समस्या को देखते हुए उन्होंने खुद के खर्चे से इंटरलॉकिंग टाइल लगवाकर रास्ता बनवाया है.

मस्जिद के इमाम ने जताई खुशी

ईटीवी भारत को मस्जिद के इमाम खुशी मोहम्मद कासमी ने बताया कि हमारे यहां ग्राम प्रधान पति ने मस्जिद और मदरसा के लिए बहुत ही अच्छे काम किए हैं. बल्कि पूरे गांव के लिए भी बेहतर काम करते हैं. प्रधान पति ने ही मस्जिद के अंदर टाइल लगाने का काम किया है, जिसको लेकर वह काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details