नई दिल्ली/गाजियाबादःजनपद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के सामने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा बारिश की वजह से धंस गया है. यहां पर कोई हादसा भी हो सकता है. हालांकि घरेलू उड़ानों की सेवाएं यहां से अस्थाई रूप से बंद है. लेकिन सरकारी लापरवाही की वजह से इस रोड का धंसना कई सवाल भी खड़े कर रहा है.
हिंडन एयरपोर्ट के सामने वाली सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा 'स्ट्रीट लाइट भी खराब'
स्थानीय लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी हुई है. रात के वक्त इतना अंधेरा हो जाता है कि आने-जाने में भी डर लगता है. लोगों का कहना है कि कई जगहों पर रोड की हालत खराब है.
बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री ने किया था और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ किया था. लेकिन सपनों के इस एयरपोर्ट के आसपास का ये हाल होगा, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
पीएम और सीएम का है सपना
देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना यही था कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की इमेज देश के स्तर पर अपना छाप छोड़े. इसलिए यहां पर मेट्रो की सेवाओं का भी तेजी से विस्तार किया गया और एयरपोर्ट को भी जल्द से जल्द शुरू किया गया. लेकिन अब सरकारी महकमों की वजह से ही लापरवाहियां सामने आ रही हैं.