नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में हुई. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जनमानस को सुगम एवं सुरक्षित यातायात मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी संबंधित अधिकारी यातायात नियमों का पालन कराना गंभीरता से सुनिश्चित करें. वर्तमान में प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा पर अभियान संचालित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिए एक ओर जहां जनमानस को जागरूक होना होगा, वहीं दूसरी ओर शासकीय अधिकारियों को भी कड़ाई से ट्रैफिक नियमों का पालन कराना होगा. सरकारी नियमों का पालन करते हुए बच्चों की सुरक्षा का विद्यालयों की उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी अभिभावकों की. अभिभावक एवं विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि जिस वाहन से बच्चा स्कूल आ-जा रहा है, क्या वह वाहन फिटनेस के मानक पूरे कर रहा है.
गाजियाबाद में बढ़े सड़क हादसे
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाएं कदम
सिंह ने आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संकेतांक, रम्बल स्ट्रिप, चेतावनी बोर्ड, रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, जेब्रा बार मार्किंग आदि आवश्यक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए. उन्होंने अभियान चलाकर नियमित रूप से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों का स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए. यदि विद्यालयों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
गाजियाबाद में बढ़े सड़क हादसे ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग तक बनेगी सड़क, सांसद वीके सिंह ने किया शिलान्यासल
कम हो सकती है दुर्घटनाएं
समीक्षा में केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं के बारे में पाया कि 2021 में 533, 2022 में अब तक 562 दुर्घटनाएं हुईं. 2021 में 256 एवं 2022 में अब तक 242 लोग काल कल्वित हो गए. इसी प्रकार से 2022 में अगस्त में 84 दुर्घटनाओं में 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिस पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि इस आंकड़े को जन जागरुकता एवं यातायात नियमों का पालन करने से कम किया जा सकता है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप