नई दिल्ली/ गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से रोएक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. रोडवेज बस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत बताई जा रही है.
बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रौंदा, 1 की मौत..देखिए एक्सीडेंट का LIVE VIDEO - रोड हादसा
मुरादनगर के गांव मिलक के रहने वाले वीरेंद्र सिंह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापस लौट रहे थे. वह नेशनल हाईवे 58 पर थे,और धीमी रफ्तार से ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी, लेकिन पीछे से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मारी.
![बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रौंदा, 1 की मौत..देखिए एक्सीडेंट का LIVE VIDEO road accident one dead in ghazaibad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6406599-thumbnail-3x2-ok.jpg)
मुरादनगर का है मामला
मुरादनगर के गांव मिलक के रहने वाले वीरेंद्र सिंह अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापस लौट रहे थे. वह नेशनल हाईवे 58 पर थे,और धीमी रफ्तार से ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी, लेकिन पीछे से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गये. वीरेंद्र सिंह की भी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है. बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, हालांकि जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बस में ज्यादा लोग सवार नहीं थे लेकिन बस अगर पलट जाती तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था.