नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आगरा जाने वाली रोडवेज बस से जा टकराई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए.
मामला थाना इंदिरापुरम इलाके में नेशनल हाईवे 9 के किनारे का है, बता दें कि नेशनल हाईवे 9 के बीचो-बीच दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे तैयार किया गया है. जो लगभग कंप्लीट हो चुका है. उसी के किनारे गाजियाबाद के लाल कुआं की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी नीचे की तरफ उतरने की कोशिश कर रही थी और रोड पर ही खड़ी हुई रोडवेज बस में जा घुसी
गाड़ी चला रहे समेत समेत कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी के ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. इस जानकारी को भी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ड्राइवर नशे में तो नहीं था.
मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ड्राइवर समेत कई लोग घायल स्कॉर्पियो गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
दिल्ली एनसीआर में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसकी मुख्य वजह नशा और तेज रफ्तार है. अक्सर ट्रैफिक विभाग एडवाइजरी भी जारी करता है लेकिन फिर भी किसी ना किसी स्तर पर लापरवाही हो जाती है और इस तरह के हादसे हो जाते हैं.