नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने ट्यूशन पढ़ कर लौट रही दो बच्चियों को टक्कर मार दी. एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची घायल हो गई है. पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि आरोपी ट्रक ड्राइवर भागने में कामयाब हो गया. लोगों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी. मरने वाली बच्ची की उम्र 14 साल है.
मोदीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने दो मासूमों को रौंदा! 1 की मौत - modinagar
गाजियाबाद के मोदीनगर में भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्यूशन पढ़ कर लौट रही दो बच्चियों को टक्कर मार दी. एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची घायल हो गई है.
![मोदीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने दो मासूमों को रौंदा! 1 की मौत bad road accident happened in ghaziabad one girl dead one injured](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6067911-thumbnail-3x2-bhuhi.jpg)
गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा
गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा
प्राची और नंदिनी मोदीनगर इलाके की रहने वाली है. दोनों बेस्ट फ्रेंड थे. आज सुबह ट्यूशन से लौट रही थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी. घटना में नंदिनी की मौत हो गई, जबकि प्राची गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है और जल्द इसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. माना जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में था.