दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः कोहरे का कहर, भिड़ीं आधा दर्जन गाड़ियां, दो गंभीर रूप से घायल - हाईवे पर भिड़ीं आधा दर्जन गाड़ियां

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें फरीदाबाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Greater noida
Greater noida

By

Published : Nov 5, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर घने कोहरे के चलते आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए. पलवल जाते समय दनकौर के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हुए हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें फरीदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में पुलिस अन्य आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर घना कोहरा होने के कारण आगे चल रहे ट्रक में I-20 HR05AA 0438 टकरा गयी. जिसके चलते अन्य गाड़ियां भी पीछे से एक दूसरे से टकरा गयीं. I-20 कार में बैठे चंदन कुमार पुत्र आनंद कुमार निवासी ग्राम बासवा थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा जो कि साइबर सेल पंचकुला में हेडकॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत हैं और इनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि इनके दो बच्चों को मामूली चोट आयी है. जिन्हें फरीदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, कोहरे की वजह से टकराई दो दर्जन गाड़ियां

फिलहाल दनकौर पुलिस मौके पर गाड़ी का सायरन बजाकर संकेत देकर और गाड़ियों को रोकने का प्रयास कर रही है. वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाईवे से हटा दिया गया है. यातायात सुचारू है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details