दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: BJP की जनविश्वास यात्रा के बाद RLD ने निकाली बदलाव यात्रा

विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजने में चंद महीने बाकी हैं. ऐसे में राजनीतिक दल भी पूरी शिद्दत के साथ वोटरों को रिझाने में जुटे हैं. एक तरफ सरकार अपने कामों और नए संकल्प को लेकर जनता के बीच जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां सरकार की नाकामियों को जनता को गिना रही हैं. अपना एजेंडा जनता के सामने रख रही हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के नेता जनता के बीच जा रहे हैं. भाजपा की जनविश्वास यात्रा के बाद राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) ने बदलाव यात्रा निकाली है.

बदलाव यात्रा निकाली आरएलडी
बदलाव यात्रा निकाली आरएलडी

By

Published : Dec 29, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बुधवार को गाजियाबाद में युवा महानगर अध्यक्ष हिमांशु नागर और पूर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा अजय प्रमुख के नेतृत्व में बदलाव यात्रा निकाली गई. बदलाव यात्रा में मुख्य अतिथि के रुप में युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष परविंदर तोमर मौजूद रहे. बदलाव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोकदल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. यात्रा कवि नगर रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई जिसका समापन गोविंदपुरम में हुआ. यात्रा के दौरान चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला दिखाई दिया.

बदलाव यात्रा का नेतृत्व कर रहे आरएलडी नेता अजय प्रमुख (RLD leader Ajay Pramukh) ने बताया प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ आज बदलाव यात्रा निकाली जा रही है. बेरोजगार युवा भी राष्ट्रीय लोकदल की बदलाव यात्रा में शामिल हुआ है, उत्तर प्रदेश बदलाव चाहता है. अजय प्रमुख ने कहा कि आरएलडी द्वारा निकाली गई बदलाव यात्रा कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. आज युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है और किसान फसलों के दाम न मिलने से परेशान है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना बेहद जरूरी है. बदलाव आएगा तभी बेरोजगारी दूर होगी और किसान खुशहाल होगा.

आरएलडी ने बदलाव यात्रा निकाली

इसे भी पढ़े:गाजियाबाद: ट्रिपल 'T' फॉर्मूले से Omicron को शिकस्त देगा स्वास्थ्य विभाग


राष्ट्रीय लोक दल के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन (Arun Chaudhary Bhullan) ने बताया कि भाजपा की पोल खोलने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बदलाव यात्रा निकाली जा रही है. बदलाव यात्रा के माध्यम से मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं द्वारा पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जाएगा. बदलाव यात्रा के ज़रिये राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को जनता के बीच लेकर जाएंगे. राष्ट्रीय लोकदल की बदलाव यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी जमकर उड़ती दिखाई दी. बदलाव यात्रा के दौरान आरएलडी नेता और कार्यकर्ता चलती गाड़ियों की छतों पर चढ़े दिखाई दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details