नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है. इस वजह से रिक्शा चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चालकों को सवारी मिलना मुश्किल हो गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने रिक्शा चालकों से खास बातचीत की.
मुरादनगर: लॉकडाउन की वजह से रिक्शा चालकों को नहीं मिल रहे यात्री
गाजियाबाद के मुरादनगर में लॉकडाउन की वजह से रिक्शा चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रिक्शा चालकों ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन की वजह से यात्री नहीं मिल रहे हैं.
मुरादनगर रिक्शा चालक
मुरादनगर बस स्टैंड पर खड़े रिक्शा चालक शाहनवाज ने बताया कि आज लॉकडाउन होने के कारण सवारी मिलने में मुश्किल हो रही है. वहीं अन्य दिन घर का गुजारा करने लायक सवारियां मिल जाती हैं. वह आज भी इसी आस में मुरादनगर बस स्टैंड पर रिक्शा लेकर आए हैं.
ईटीवी भारत को 15 साल से रिक्शा चला रहे वकील ने बताया कि आज उनको लॉकडाउन के कारण सवारी तो नहीं मिलेंगी, लेकिन वह सब्जियों का बोझा या भारी वजन ढोकर कमाई कर लेंगे.
Last Updated : Jul 18, 2020, 10:51 PM IST