नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के राजनगर इलाके में एक रिक्शा चालक संदिग्ध हालत में रिक्शा से नीचे गिर गया. इसके बाद रिक्शा चालक काफी देर तक रोड पर ही लेटा रहा. मौके पर कुछ लोगों ने बताया कि रिक्शा चालक शराब के नशे में था. इस दौरान जब रिक्शा चालक से बात करने की कोशिश की जाने लगी तो रिक्शा चालक ने गालियां भी दीं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले रिक्शा चालक मौके से गायब हो गया. पूरे मामले का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
रोड पर लेटा रहा रिक्शा चालक पुलिस के आने पर गायब था रिक्शा चालक
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि रोड पर काफी देर तक रिक्शा चालक पड़ा रहा. आसपास से गुजरने वाले लोगों ने उसे देखा और आगे चलते गए, लेकिन ज्यादातर ने पुलिस को जानकारी देने की कोशिश नहीं की. यही वजह थी कि पुलिस तक जानकारी काफी देरी से पहुंची और जब पुलिस मौके पर आई तो रिक्शा चालक वहां से गायब था. वीडियो के आधार पर पुलिस रिक्शा चालक की पहचान करने में लगी है.
शराब के ठेके खुलने के बाद बढ़ी है मुसीबत
हाल ही में सरकार ने शराब के ठेके खुलने का आदेश दिया था. शराब के ठेके खुलने के बाद रोड पर हादसों की संख्या में भी इजाफा हुआ था. यही नहीं, घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़े थे. इस सब से यह तो साफ होता है कि ज्यादातर शराब की वजह से ही पुलिस की मुश्किलें बढ़ती हैं.