दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद की बारहवीं की टॉपर ऐसे करती थीं पढ़ाई - ghaziabad CBSE 12th topper

गाजियाबाद की रीति ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा हैं.

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट

By

Published : Jul 22, 2022, 7:21 PM IST

गाजियाबाद : शुक्रवार को सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट आते ही टॉपर्स के चेहरे पर मुस्कान छा गई। आइए आपको मिलाते हैं गाजियाबाद जिले की 12वीं की टॉपर से, जिन्होंने 99.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने किस तरह पढ़ाई की इस बारे में अपने अनुभव साझा किए.

गाजियाबाद जिले की टॉपर का नाम रीति है. रिति वसुंधरा के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की छात्रा हैं, दोपहर तक उन्हें पता ही नहीं था कि वह जिले की टॉपर हैं. सुबह उन्होंने रिजल्ट देखा और अच्छे मार्क्स मिलने पर काफी खुश थीं. उनके घर पर सेलिब्रेशन भी हुआ. लेकिन जब वह स्कूल पहुंची तो उन्हें पता चला कि उन्होंने पूरे जिले में टॉप किया है. स्कूल में उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया. सभी स्टूडेंट्स ने उन्हें मिठाई खिलाई.

गाजियाबाद की बारहवीं की टॉपर

ये भी पढ़ें : CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर

रीति ने बताया कि उन्हें 500 में से 498 अंक मिले हैं. स्कूल पहुंचकर उन्हें पता चला कि वह जिले की टॉपर हैं. रीति अब जेईई की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सुबह उठकर पढ़ाई करती थीं. बीच-बीच में ब्रेक जरूर लेती थीं. पैरेंट्स और टीचर के अलावा फ्रेंड्स ने भी काफी सपोर्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details