दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पत्नी ने भेजा थप्पड़ का बदला लेने, पति कत्ल कर लौटा - पती ने थपड़ के बदले युवती का कत्ल किया

गाजियाबाद में पति ने अपनी पत्नी के कहने पर थप्पड़ का बदला युवती का कत्ल करके लिया. पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने बताया कि युवती और आरोपी की पत्नी का झगड़ा हो गया था. युवती ने पवन की पत्नी को थप्पड़ मार दिया था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए पवन ने युवती का कत्ल कर दिया.

Revenge of a slap  killing a woman in Ghaziabad
गाजियाबाद में एक थप्पड़ का बदला युवती का कत्ल कर के लेने का मामला सामने आया है

By

Published : Feb 4, 2021, 6:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक थप्पड़ का बदला युवती का कत्ल कर के लेने का मामला सामने आया है. मामला लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां पवन नाम के शख्स ने 3 दिन पहले पड़ोस में रहने वाली युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पवन ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले युवती और पवन की पत्नी का झगड़ा हो गया था. युवती ने पवन की पत्नी को थप्पड़ मार दिया था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए पवन ने युवती का कत्ल करके उसकी लाश को एक सिनेमा हॉल के पीछे झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने दो दिन पहले लाश बरामद की और जांच के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया.

पत्नी और युवती के बीच हुए झगड़े के बाद

मौत सुनिश्चित करने के लिए दबाया गला

आरोपी इतने ज्यादा गुस्से में था कि उसने मारपीट के बाद युवती का गला भी दबाया, जिससे उसकी मौत सुनिश्चित हो जाए. वह किसी भी हालत में युवती की हत्या ही करना चाहता था. आरोपी में गुस्सा काफी ज्यादा भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने उसे कह कर भेजा था कि जब तक थप्पड़ का बदला न ले लिया जाए तब तक वह घर वापस न लौटे. आरोपी ने युवती को सुनसान जगह से घर लौटने का इंतजार किया और वहां घात लगाकर बैठ गया. मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details