नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी में बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. सोशल मीडिया पर नंदकिशोर गुर्जर का एक बयान वायरल हो रहा था, जिसमें टिकट मिलने के बाद वह विवादित नारा दे रहे थे. नारे में वह कह रहे थे कि 'लोनी में ना अली ना बाहुबली, लोनी में सिर्फ बजरंगबली' तीन दिन के भीतर नंदकिशोर गुर्जर को लिखित में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है.
शनिवार को बीजेपी ने टिकटों की घोषणा की थी, जिसमें एक बार फिर लोनी से पांच साल तक विधायक रहे नंदकिशोर गुर्जर को पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया था. इसके बाद उनके कार्यालय पर कार्यकर्ता पहुंचे थे, जिनके बीच में नंदकिशोर गुर्जर विवादित नारा लगाते हुए दिखाई दिए. वीडियो जमकर वायरल हो गया था.
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस नारे को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट लोग कर रहे थे. कई जगह मांग की जा रही थी कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय लोनी के द्वारा नंदकिशोर गुर्जर को नोटिस भेजा गया है. जिसमें संबंधित वीडियो क्लिप के वायरल होने का जिक्र किया गया है.