दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद श्मशान हादसा: बेटी की शादी करने से पहले ही रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की मौत - गाजियाबाद हादसे में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की मौत

मुरादनगर हादसे में गाजियाबाद के लोहिया नगर के रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मचारी सुरेश कुमार की भी जान चली गई. वह अपने परिचित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान घाट पहुंचे थे. बेटी की शादी करने से पहले ही उनकी जान चली गई.

Retired bank employee died in Ghaziabad casualty
गाजियाबाद हादसे में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की मौत

By

Published : Jan 4, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए हादसे में 25 मृतकों में से एक लोहिया नगर के रहने वाले सुरेश कुमार भी थे. 60 साल के सुरेश कुमार बैंक से रिटायर हुए थे और उनके ऊपर बेटी की शादी की जिम्मेदारी थी. लेकिन इससे पहले वह अपनी बेटी के हाथ पीले कर पाते, उससे पहले ही वो इस हादसे का शिकार हो गए.

गाजियाबाद हादसे में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की मौत

सुरेश पर थी बेटी की शादी की जिम्मेदारी
गाजियाबाद के लोहिया नगर के घर में मातम पसरा हुआ है. वह रविवार को अपने जानकार जयराम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुरादनगर के श्मशान घाट में गए थे. लेकिन उस समय उनके परिवार और खुद सुरेश कुमार ने यह नहीं सोचा होगा कि वह जिस अंतिम यात्रा में जा रहे हैं. वहीं यात्रा उनकी भी अंतिम बन जाएगी.

लेंटर में दबने से 60 साल सुरेश कुमार की मौत हो गई. सुरेश कुमार सरकारी बैंक में कार्यरत थे और अभी हाल ही में रिटायर हुए थे. सुरेश कुमार की दो बेटियां हैं. जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. वहीं दूसरी की अभी शादी होनी थी. छोटी बेटी की शादी की जिम्मेदारी उन पर थी. लेकिन जिम्मेदारी निभा पाते उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए. सुरेश कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा और उसके बाद मातम छा गया.

ये भी हादसा:-गाजियाबाद हादसा: संजय सिंह ने पूछा- लेंटर में योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई?



अब तक 25 की मौत, कई घायल
आपको बता दें कि इस हादसे में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 25 मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हैं. वहीं मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर रोड पर शव रखकर जाम लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details