दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खाने का ऑर्डर लेट होने पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद - रेस्टोरेंट में तोड़फोड़

गाजियाबाद में खाने का ऑर्डर लेट होने पर दो युवकों द्वारा एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Restaurant
Restaurant

By

Published : Oct 6, 2021, 12:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:शिप्रा रिवेरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात दो युवकों ने खाने का ऑर्डर लेट होने पर वेटर के साथ बदसलूकी की और जमकर तोड़फोड़ किया. इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है. इस पूरे मामले का पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस का कहना है कि शहीद नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद इमराने ने मंगलवार रात एक शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके शिप्रा रिवेरा इलाके में स्थित रेस्टोरेंट में दो युवकों ने आकर खाने का ऑर्डर दिया. लेकिन उस वक्त खाना बन रहा था जिससे खाना देने में देर हो गई, जिससे दोनों युवक आग बबूला हो गए और वेटर के साथ बदसलूकी करने के साथ ही तोड़फोड़ भी किया. बता दें कि मामला सोमवार का है.

खाने का ऑर्डर लेट होने पर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़.

ये भी पढ़ें: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास फ्लाईओवर के नीचे मिला महिला का शव, इलाके में हड़कंप

पुलिस को दी गई शिकायत के बाद अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुजेट भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details