दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: 4 साल से बद से बदतर हालत में पहुंची गली, नहीं हो रही सुनवाई

मुरादनगर के लोग 4 साल से टूटी हुई गली को बनवाने के लिए सभासद, चेयरमैन और नगर पालिका परिषद से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. स्थानीय निवासी उमरदीन ने भी कि वो अपनी खराब गली को बनवाने के लिए काफी लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन उनको बार-बार आश्वासन दे दिया जाता है.

Residents of Muradnagar plead with municipality to get their broken street constructed
मुरादनगर निवासी टूटी-फूटी गली खड़ंजा नगर पालिका परिषद

By

Published : Jul 28, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अनलॉक-2 में जहां एक और औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ निर्माण कार्य ने भी गति पकड़नी शुरू कर दी है. इस वजह से लगभग सभी क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू कराए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर के लोग 4 साल से टूटी हुई गली को बनवाने के लिए सभासद, चेयरमैन और नगर पालिका परिषद से गुहार लगा रहे हैं.

'गली में बरसात का पानी भर जाता है'

'नहीं हो रही सुनवाई'

स्थानीय निवासी एहसान अली ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी गली का खड़ंजा (सड़क) लगभग 4 साल से टूटा हुआ है. इस वजह से इस गली में बरसात का पानी भर जाता है और लोग फिसलते-गिरते रहते हैं. पूरी गली में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. इस गली की शिकायत को लेकर वो सभासद, चेयरमैन और नगर पालिका में कई बार जा चुके हैं. इसके बावजूद उनकी अभी तक सुनवाई नहीं हो रही है.

गली बनवाने के लिए नगर पालिका को लिखा पत्र
'4 साल से टूटी हुई है पूरी सड़क'

स्थानीय निवासी उमरदीन ने भी कि वो अपनी खराब गली को बनवाने के लिए काफी लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनको बार-बार आश्वासन दे दिया जाता है. यहां पर थोड़ी सी बारिश में ही पानी भर जाता है. खड़ंजे की सारी ईंटें टूटी हुई हैं. बरसात में गली में पानी भरा होने की वजह से वो नमाज पढ़ने भी नहीं जा पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details