दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सरकारी शौचालय में लूट, LIC एजेंट से छीन ली 3 सोने की अंगूठियां

गाजियाबाद में लोग अब पब्लिक टॉयलेट में भी महफूज नहीं है. दरअसल कुलदीप से दो बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों पीड़ित से तीन सोने की अंगूठियां लूटी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

residents of gaziabad are not safe even in public washroom
गाजियाबाद में पब्लिक टॉयलेट में हुई लूट

By

Published : Jan 22, 2020, 9:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप भी पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप को दहशत में डाल सकती है. गाजियाबाद के राजनगर इलाके जो की पॉश इलाकों में आते है. वहां के पब्लिक टॉयलेट के भीतर लूट की वारदात हुई है. दरअसल एलआईसी एजेंट कुलदीप से हेलमेट पहने हुए बदमाश ने तीन सोने की अंगूठियां लूट ली.

गाजियाबाद में पब्लिक टॉयलेट में हुई लूट

बदमाश ने बुलाया दूसरा साथी
कुलदीप का कहना है कि वो पब्लिक टॉयलेट में गए थे. जैसे वे बाहर निकले तो उस दौरान हेलमेट पहना बदमाश आया. उसे देखते ही जैसे ही वे बाहर की तरफ भागे तो बदमाश का दूसरा साथी भी मौके पर वहां पहुंच गया. फिर दोनों ने हथियार के बल पर कुलदीप से उनकी तीन सोने की अंगूठियां लूट ली. वारदात के बाद पब्लिक टॉयलेट की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए हैं पब्लिक टॉयलेट
गाजियाबाद में जगह-जगह पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं. स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम ने ये पहल की शुरूआत की. कुछ बड़े पब्लिक टॉयलेट में गार्ड रहते हैं लेकिन टेंपरेरी टीन शेड में बनाए गए टॉयलेट में गार्ड की व्यवस्था नहीं रहती है. ऐसे में टीन शेड के नीचे बने टॉयलेट पर बदमाशों की नजर हमेशा बनी रहती हैं. अब ये बदमाशों के छुपने की जगह भी साबित हो रहे हैं.

पुलिस को दी गई सूचना
कुलदीप मे मामले की सूचना पुलिस को दी. और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर कवि नगर थाने की पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी गई.

पॉश इलाके की सुरक्षा पर सवाल
राजनगर इलाके में जहां ये वारदात हुई है ये काफी व्यस्त रहता है. यहां पर पुलिस की गश्त भी काफी ज्यादा रहती है लेकिन उसके बावजूद पब्लिक टॉयलेट में हेलमेट पहने बदमाशों ने हथियार से लैस होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं लगी जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details