नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. झमाझम बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों का कहना है कि गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण से भी ये बारिश राहत देगी.
फिलहाल 'लू' का कहर देखने को नहीं मिला है. लेकिन गर्म तेज हवाएं धूल उड़ाने का भी काफी काम कर रही थी. जिससे प्रदूषण के स्तर में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी देखी गई. मगर जानकार बताते हैं कि बारिश आने से धूल और प्रदूषण के स्तर में कमी आती है. जिससे लोगों को आंखों में जलन और खांसी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाती है. कोरोना के दौरान प्रदूषण का बढ़ना और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. मगर बारिश इस सबसे निजात दिलाने का काम करती है।