दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: झमाझम बारिश से गर्मी और प्रदूषण से मिली लोगों को राहत - ghaziabad temperature latest news

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में बुधवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. बारिश के बाद एनसीआर के पार्कों में सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा था.

Relief from pollution due to rain in Ghaziabad
गाजियाबाद में बारिश

By

Published : Mar 24, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 11:24 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. झमाझम बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों का कहना है कि गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण से भी ये बारिश राहत देगी.

बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई

फिलहाल 'लू' का कहर देखने को नहीं मिला है. लेकिन गर्म तेज हवाएं धूल उड़ाने का भी काफी काम कर रही थी. जिससे प्रदूषण के स्तर में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी देखी गई. मगर जानकार बताते हैं कि बारिश आने से धूल और प्रदूषण के स्तर में कमी आती है. जिससे लोगों को आंखों में जलन और खांसी की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाती है. कोरोना के दौरान प्रदूषण का बढ़ना और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. मगर बारिश इस सबसे निजात दिलाने का काम करती है।

ये भी पढ़ें:- नई एक्साइज पॉलिसी के विरोध में सभी वार्डों में जनमत संग्रह कराएगी दिल्ली कांग्रेस

दिन के समय जहां एनसीआर के पार्कों में इन दिनों सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा था. वहीं बारिश होने से लोग पार्क में घूमते और मौसम को एंजॉय करते हुए दिखाई दिए. लोगों ने यहां तक कहा कि अभी बारिश और आनी चाहिए, जिससे गर्मी और ना बढ़ पाए.

ये भी पढ़ें:-हंगामे के बीच LG की पावर बढ़ाने का बिल लोकसभा में पास

Last Updated : Mar 24, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details