दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अब कुत्ता पालने के लिए कराना होगा 5 हज़ार का रजिस्ट्रेशन - Registration is mandatory for keeping a dog

गाजियाबद में पेट्स लवर को कुत्ता पालना महंगा पड़ सकता है. निगम ने कुत्ता पालने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस 50 रू. से बढ़ाकर 5000 रू. कर दिया है.

पेट डॉग etv bharat

By

Published : Sep 15, 2019, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अब लोगों को कुत्ता पालना महंगा पड़ सकता है. यहां कुत्ता पालने के लिए अब आपको नगर निगम से अनिवार्य रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन की फीस को 100 गुना बढ़ा कर 50 रू. से 5000 हजार रुपये किया गया है.

कुत्ता पालने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

नगर निगम की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया है. बता दें कि यह कदम गाजियाबाद नगर निगम में बढ़ती शिकायतों को लेकर उठाया गया है.

लोग लगातार कर रहे थे शिकायत
अक्सर लोगों की शिकायतें आती थी कि उनके घरों के सामने पालतू व गली के कुत्ते गंदगी फैलाते हैं. सार्वजनिक पार्क में भी कुत्तों द्वारा गन्दगी की शिकायतें मिल रही थीं. अब नगर निगम ने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करते हुऐ फीस 5000 हजार रुपये कर दी है.

शहर को साफ और स्वच्छ रखने के साथ ही साथ नगर निगम यह आंकड़ा भी रखना चाहती है कि किस एरिया में कितने कुत्ते हैं और उन को समय से रेबीज के इंजेक्शन लग रहे हैं या नहीं.

5000 रूपए का सालाना लाइसेंस
वहीं दूसरी तरफ इस नए नियम को लेकर लोगों मे नाराजगी भी दिखाई दे रही है. गाजियाबाद में पेट्स लवर और पालतू कुत्तों को पालने वाले लोगों मे नाराजगी भी नजर आ रही है. डॉग्स पालने वालों का कहना है कि कुत्ते उनकी सुरक्षा करते हैं.

वहीं लोगो का यह भी कहना है कि कम मासिक आमदनी वाले लोगों को निगम का यह फैसला मुश्किल में डाल देगा क्योंकि 10 हजार रूपये मासिक इनकम वाला शख्स 5000 हजार रुपये का सालाना लाइसेंस कैसे ले सकता है. शहर के डॉग और पेट्स लवर का कहना है कि जो लोग कुत्तों को पालते हैं वे उनको सड़क पर छोड़ने में मजबूर हो जायेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details