नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज गाजियाबाद में रेड लाइन मेट्रो की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. आज रेड लाइन के न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन समेत 8 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवाएं शुरू की गई हैं. 22 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया गया था.
गाजियाबाद में खत्म हुआ मेट्रो का इंतजार मेट्रो में सफर करने से पहले गाजियाबाद वासियों को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए रेड लाइन के तमाम मेट्रो स्टेशन पर खासा इंतजाम किए गए हैं.
मेट्रो स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही यात्री के फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना भी ज़रूरी है. जिसके बाद लोगों के सामान आदि को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. मेट्रो परिसर में प्रवेश करने के बाद सिक्योरिटी चेक से पहले हैंड सेनीटाइजर मशीन लगाई गई है. साथ ही वहां पर गार्ड भी मौजूद है, जो तमाम यात्रियों को सिक्योरिटी चेक से पहले हैंड सैनिटाइज करवा रहा है.
जिला प्रशासन ने जिले के तमाम मेट्रो स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात किए हैं.
गाज़ियाबाद में मेट्रो की दो लाइन हैं जो ब्लू और रेड के नाम से जानी जाती हैं. जबकि पूरे जिले में मेट्रो के 10 स्टेशन हैं. जिसमें से आज रेड लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन से सेवाएं शुरू की गई हैं, जबकि ब्लू लाइन से मेट्रो सेवाएं कल शुरू कर दी गई थी.