दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कैसे नियम निभाएं सरकार! पेट्रोल ना देने पर होती है पिटाई, पंप ही बंद कर दिया - WITH OUT HELMET

प्रशासन के आदेश के मुताबिक बिना हेलमेट किसी को भी पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन इलाके के कुछ शरारती तत्व बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आ रहे हैं. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वालों की गुंडागर्दी

By

Published : Jun 27, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना दिए जाने का नियम सिर्फ कागजी साबित हो रहा है. लोनी इलाके में ऐसे ही एक पेट्रोल पंप का जायजा ईटीवी भारत ने लिया. यहां पेट्रोल पंप संचालकों ने पंप को मजबूरी में बंद कर दिया. दरअसल, पेट्रोल ना देने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट होती है.

पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वालों की गुंडागर्दी

लोनी इलाके में गुंडों के आतंक से कुछ पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल पंप बंद करने पर मजबूर हैं. दरअसल प्रशासन के आदेश के मुताबिक बिना हेलमेट किसी को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन इलाके के कुछ शरारती तत्व बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आ रहे हैं. मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप मालिक खौफजदा हैं.

लोनी इलाके के जिस पेट्रोल पंप पर ईटीवी की टीम पहुंची वहां बहुत से लोग बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए थे. जब उनसे सवाल किया गया तो पहले उन्होंने टाल-मटोल की फिर बोले उन्हें इस नियम का पता ही नहीं.

पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से जब आप सुनेंगे तो आप समझ जाएंगे कि लोनी इलाका गुंडों से भयभीत है. हाल ये हो गया है कि अब पेट्रोल पंप मालिक अपने पेट्रोल पंप को बंद कर बैठे हैं.

मतलब साफ है कि लोनी इलाके में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालक घूम रहे हैं. उन्हें ना तो कानून की परवाह है ना प्रशासन का डर है. पेट्रोल पंप मालिकों का ये तक कहना है कि पुलिस को मदद के लिए बुलाने पर पुलिस नहीं आती. ऐसे में हर दिन यहां मार-पिटाई झेलनी पड़ती है.

Last Updated : Jun 27, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details