नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-2022 पेश किया. वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. साथ ही बजट में पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाने का भी फैसला लिया गया. गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों से ईटीवी भारत ने बातचीत की बजट पर उनकी राय जानी.
बजट को लेकर किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा भले ही एमएसपी बढ़ा दी गई है, लेकिन एमएसपी पर केवल 6 से 7% ही खरीद हो पाती है. एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनना चाहिए, जिसके बाद ही किसानों को बढ़ी हुई एमएसपी का फायदा मिल पाएगा.