नई दिल्ली/ गाजियाबाद :कोरोना काल में संत समाज भी लगातार जरूरतमंदों के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के कौशांबी थाने में साध्वी कंचन गिरि ने पुलिस की मदद से पास की बस्ती के लोगों को एक हफ्ते का सूखा राशन वितरित किया. वहीं इस दौरान संत समाज की तरफ से उन पुलिसकर्मियों को थाने में सम्मानित किया गया, जिन्होंने कोरोना काल में समाज सेवा के लिए बेहद अहम भूमिका निभाई.
गाजियाबाद में पुलिस की मदद से थाने में लगेगा वितरण कैंप ये भी पढ़ें :कोराेना बना कालः 28 दिन में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत
पुलिस की मदद से थाने में लगेगा वितरण कैंप
थाने में राशन वितरित करने के लिए पुलिस की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पूरी तरह से पालन करवाया गया. आमतौर पर देखा जाता है कि अगर किसी सार्वजनिक जगह पर राशन वितरित करने के लिए कोई कैंप लगाया जाता है, तो उसमें भीड़ उमड़ जाती है और वह बेकाबू हो जाती है. थाने में लगाया गया राशन वितरण का यह कैंप काफी कारगर साबित हुआ. क्योंकि इसमें स्थिति अनियंत्रित नहीं हुई. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग से राशन वितरण का कार्य आसानी से हो गया. अब यहां हर हफ्ते राशन वितरण कैंप लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें :Delhi Vaccination Update: दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए जिलेवार
अन्य संस्थाएं आएं सामने
संत समाज की साध्वी कंचन गिरि ने लोगों से अपील की है कि इसी तरह से दूसरी संस्थाएं सामने आकर जरूरतमंदों की मदद कर सकती हैं. कौशांबी में रेडिसन होटल के पास में बड़ा स्लम एरिया है. यहां पर ज्यादातर लोगों का काम कूड़ा बीनने से लेकर कबाड़ बेचने का है. लॉकडाउन के दौरान वे लोग काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अगर कई संस्थाएं आगे आती हैं, तो लोगों को भुखमरी से बचाया जा सकता है.