दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जानिए, सील किए गए एरिया में कैसे पहुंचाया जा रहा है राशन - गाजियाबाद कोरोना हॉटस्पॉट

सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फल, सब्जी, दूध व दवाओं की आपूर्ति हेतु वेंडर से टाईअप कर लिया गया है. प्रत्येक सील्ड क्षेत्र में संबंधित वेंडर्स के मोबाइल नंबर भी सभी लोगों को उपलब्ध करवाए गए हैं.

ration delivery in ghaziabad sealed corona hotspots
गाजियाबाद : सील्ड एरिया में कैसे पहुंचाया जा रहा राशन

By

Published : Apr 10, 2020, 8:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोविड-19 के मद्देनजर गाजियाबाद में 13 कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र सील किए गए हैंं. इन सील क्षेत्रों में लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है, क्योंकि इस दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा पहुंचाने हेतु 29 डोरस्टेप डिलीवरी, 24 फल व सब्जियों के ठेले, 29 दूध सप्लाई देरी एवं 19 मेडिकल स्टोर्स को चिन्हित किए गए हैं.

इलाके में मजिस्ट्रेट की तैनाती

सील्ड क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित सूचनाएं जनसामान्य हेतु चस्पां कर दी गई हैं. प्रत्येक सीलिंग क्षेत्र में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो आवश्यक व्यवस्थाओं को अपनी देख-रेख में सुनिश्चित करवाएंगे और क्षेत्र में किसी को होने वाली परेशानी का निपटारा करेंगे.

बुधवार रात से सील हैं हॉटस्पॉट

संबंधित क्षेत्रों के पार्षदों व सोसायटी के आरडब्ल्यूओ को समस्त आवश्यक सूचनाओं की जानकारी पहुंचा दी गई है. बता दें कि बुधवार रात 12:00 बजे से कोरोना हॉटस्पॉट्स के इलाके सील कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने 13 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की रोज़मर्रा आवश्यकताओं को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details