नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान सरकार की तरफ से जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन वितरण किया जा रहा है. लेकिन कुछ मुनाफाखोर इन लोगों तक सही तरीके से राशन नहीं पहुंचने दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही गाजियाबाद से वायरल हुई एक वीडियो में नजर आया. वीडियो में राशन डीलर राशन तोलते समय घोटाला कर रहा है.
राशन डीलर कर रहे जरूरतमंदों को राशन देने में घोटाला वीडियो में किया लाइव टेस्ट
गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान गरीबों के राशन में घोटाले का आरोप है. मामला लोनी के मंडोला इलाके का है. यहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. राशन डीलर पर आरोप है कि वो राशन तोलते समय घोटाला कर रहा है. लोगों ने वीडियो में लाइव टेस्ट किया, तो राशन की दुकान से मिला हुआ चना और चावल अपने वजन से कम पाए गए. वीडियो लगातार वायरल हो रही है. मामले में जांच की मांग की जा रही है.
तोल कर देखा तो निकली कम
लोगों ने खुद ही राशन को तोलकर देखा, तो वह कम पाया गया. वीडियो में ही राशन डीलर से जुड़ा हुआ एक आदमी अपनी गलती भी मान रहा है.
कार्रवाई की सख्त मांग
लॉकडाउन के दौरान लोनी से गरीबों को राशन देने में घोटाले की कई खबरें सामने आई हैं. लोगों ने आरोप लगाया हैं कि यह डकैती जैसा है. इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे गरीबों को उनका पूरा हक मिल पाए. सरकार ने स्थिति संभालने का दावा जरूर किया है, लेकिन ऐसे राशन डीलरों पर कार्रवाई नहीं होने से गरीबों की मुश्किलें बढ़ रही है.