नई दिल्ली: सरदार वीएम सिंह ने गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन से खुद को और अपने संगठन को अलग कर लिया है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने गाजीपुर बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
'वार्ता में नहीं उठाया गया MSP का मुद्दा'
वीएम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को मजबूती से दिशा दी. सरकार द्वारा वार्ता के लिए जिन किसान नेताओं को दिल्ली बुलाया गया उनका संगठन ने पीछे रहकर पूरा समर्थन दिया और नेताओं को बताया गया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों की मांग है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी को लेकर कानून बनाए लेकिन किसी भी किसान नेता द्वारा वार्ताओं में इस मुद्दे को नहीं उठाया गया.
'सरकार ने नहीं किए सुरक्षा के इंतजाम'
उन्होंने कहा कि लाल किले पर तिरंगे झंडा फहराने के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया है और 26 जनवरी पर लाल किले पर निशान साहिब को फहराया गया. हर एक सिख को खराब लगा होगा जब निशान साहिब लाल किले पर फहराया गया होगा. सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए वीएम सिंह ने कहा सरकार को मालूम था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपए देने की कई महीने पहले बात की थी. इसमें सरकार की भी गलती है. ऐसे में लाल किले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सरकार द्वारा क्यों नहीं किये गए.
'किसान शहीद होने नहीं आया है'