गाजियाबाद : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोरपर एस्केलेटर और लिफ्ट (escalators and elevators) लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. इसकी शुरुआत गुलधर स्टेशन से की गई है और साहिबाबाद स्टेशन पर भी एस्केलेटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोरके अधिकांश स्टेशनों के 3 से 4 तल हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए, विशेषकर बुज़ुर्गों, विकलांगों, बच्चों एवं महिलाओं के लिए यात्रा को सुगम बनाने एवं एक तल से दूसरे तल तक पहुंचने में सुविधा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त संख्या में लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- असेंबल हुआ रैपिड रेल का ट्रेन सेट, देखिए देश की पहली रैपिड रेल की पहली झलक
प्रायोरिटी सेक्शन में 5 स्टेशन हैं : साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो. इन सभी स्टेशनों में कुल 36 एस्केलेटर और 26 लिफ्ट लगाई जाएंगी. इनमें से अब तक 8 एस्केलेटर्स और 4 लिफ्ट का इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है. जहां गुलधर स्टेशन पर 4 एस्केलेटर इंस्टॉल किए गए हैं और 2 लिफ्ट का इस्टॉलेशन किया जा रहा है. साहिबाबाद स्टेशन पर 4 एस्केलेटर्स के इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है.
शिंडलर इंडिया एस्कलेटर्स तो ओटिस इंडिया लिफ्ट बना रही :दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर एस्कलेटर्स लगाने के लिए एनसीआरटीसी ने शिंडलर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है जो 162 एस्केलेटर डिलीवर करेगी. ये कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में एस्कलेटर्स का निर्माण कर रही है. अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये एस्कलेटर्स, आवागमन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ ऊर्जा की बचत को भी संभव बनाएंगे. इसी तरह कॉरिडोर के लिए लिफ्ट का अनुबंध ओटिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया है. जो 111 लिफ्ट्स की डिलीवरी करेगी. इन सभी लिफ्ट्स का निर्माण कंपनी की बेंगलुरु स्थित फैक्ट्री में किया जा रहा है.
Rapid Rail कॉरिडोर पर लगाए जाने वाले एस्कलेटर्स की प्रमुख विशेषताएं:-
• एस्कलेटर के साइड के पैनल और स्टेप (सीढ़ी) के बीच में साड़ी जैसे ढीले कपड़ों के उलझने की संभावना को कम करने के लिए स्कर्ट गार्ड का प्रयोग.