दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज, 2023 में बनकर होगा तैयार - Rapid Rail Meerut Latest News

अब राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ जाने वाले लोगों के लिए रैपिड रेल जल्द आने वाली है. इसका निर्माण कार्य तेजी से लिंक रोड पर चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को साल 2023 तक पूरा किया जाएगा.

rapid rail construction work has is speed up in gaziabad
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज

By

Published : Jan 20, 2020, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली से मेरठ का सफर करते हैं तो आपके लिए गाजियाबाद से एक खुशी की खबर सामने आई है. खबर ये है कि देश की पहली रैपिड रेल के पहले स्टेशन का निर्माण कार्य गाजियाबाद में तेजी से शुरू हो चुका है. ये निर्माण कार्य लिंक रोड पर चल रहा है जहां पर रैपिड रेल की तरह काम ने भी तेजी पकड़ ली है.

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज

2023 तक आएगी रैपिड रेल
बता दें कि रैपिड रेल का ये प्रोजेक्ट साल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य तय हुआ है. रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के तहत रैपिड रेल का तोहफा लोगों को मिलेगा.

45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर
इस ट्रेन की शुरुआत के बाद दिल्ली से मेरठ जाने के लिए एक घंटे से कम तक का समय लगेगा. अभी दिल्ली से मेरठ जाने के लिए लोगों को 2 घंटे लगते हैं और जाम से भी जूझना पड़ता है.

दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को फायदा
रैपिड रेल से देश की राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ के लोगों का काफी समय बच पाएगा. रैपिड रेल 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. दिल्ली से लेकर मेरठ तक लोग रैपिड रेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'रैपिड रेल से सफर काफी आसान हो जाएगा'
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रैपिड रेल से सफर काफी आसान हो जाएगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details